Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : National medalist former wrestler Navdeep died in a road accident in Dadri, case registered against unknown driver
{"_id":"67f0d2f90bf3a8127d0389c0","slug":"video-national-medalist-former-wrestler-navdeep-died-in-a-road-accident-in-dadri-case-registered-against-unknown-driver-2025-04-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में राष्ट्रीय पदक विजेता पूर्व पहलवान नवदीप की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में राष्ट्रीय पदक विजेता पूर्व पहलवान नवदीप की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज
बलाली गांव निवासी और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता पहलवान नवदीप (35) की शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर घसोला अड्डा के समीप हुआ। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई नरेश के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नवदीप ने कुश्ती से संन्यास लेने के बाद एक अकादमी में युवाओं को कुश्ती का प्रशिक्षण देना शुरू किया था। शुक्रवार रात वह पैदल ही दादरी-महेंद्रगढ़ रोड से जा रहे थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना रात करीब 10 बजे परिजनों को मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल से नवदीप को गंभीर हालत में दादरी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। शनिवार को कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने नवदीप के निधन को एक बड़ी क्षति बताया है। वे न सिर्फ एक कुशल पहलवान थे, बल्कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देने वाले समर्पित प्रशिक्षक भी थे।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि दिवंगत पहलवान को न्याय मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।