{"_id":"67ef614748530b4ae60df6e0","slug":"nagaur-mp-raised-this-demand-of-barmer-in-lok-sabha-said-rajasthans-development-will-gain-momentum-jaisalmer-news-c-1-1-noi1403-2797498-2025-04-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer: नागौर MP हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई बाड़मेर की यह मांग, कहा- राजस्थान के विकास को मिलेगी गति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer: नागौर MP हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई बाड़मेर की यह मांग, कहा- राजस्थान के विकास को मिलेगी गति
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: जैसलमेर ब्यूरो Updated Fri, 04 Apr 2025 08:25 PM IST
राजस्थान में बाड़मेर जिले के बाखासर में बंदरगाह को विकसित करने की मांग फिर से उठी है। पिछले कई साल से लंबित इस मांग को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाते हुए कहा कि बाखासर में गुजरात से नहर लाकर बंदरगाह बनने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में पोत परिवहन विधेयक 2024 की चर्चा के दौरान बाड़मेर की लंबित मांग को उठाते हुए बाखासर में बंदरगाह को विकसित करने की मांग की। लोकसभा में अपनी बात रखते हुए बेनीवाल ने कहा कि गुजरात राज्य के मुंद्रा में निजी कम्पनी का बंदरगाह स्थापित है। वहां से कृत्रिम नहर बाड़मेर के बाखासर तक लाई जा सकती है। इस सम्बंध में निजी कंपनी द्वारा पूर्व में कराए गए सर्वे के मुताबिक, करीब 150 किलोमीटर लंबी नहर बनाने की आवश्कता रहेगी। उन्होंने सरकार से कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाएगा, जिससे राजस्थान के विकास को बल मिलेगा।
इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर बताया कि आज लोकसभा में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के बाखासर में बंदरगाह विकसित करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसको लेकर प्रस्ताव भी बने मगर कार्ययोजना ठंडे बस्ते में चली गई। बेनीवाल ने कहा कि बाखासर में गुजरात से नहर लाकर बंदरगाह बनने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।
बता दें कि गुजरात से लगते राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर क्षेत्र सड़क मार्ग से भारतमाला परियोजना से उतर भारत व दक्षिण भारत के अन्य राज्यो से सुगम राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां समुंद्री बंदरगाह जैसी है। जिसे देखते बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल सहित जिले के तमाम नेताओं बाखासर में बंदरगाह बनाने की मांग कर चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।