Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bharatpur Flowers Show Video 200 species of flowers and 10 thousand plants will captivate you
{"_id":"67a77445469cbf09f70c1dca","slug":"video-bharatpur-flowers-show-video-200-species-of-flowers-and-10-thousand-plants-will-captivate-you","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bharatpur Flowers Show Video: मन मोह लेंगे 200 प्रजातियों के फूल और 10 हजार पौधे, दूर-दूर से लोग देखने आ रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur Flowers Show Video: मन मोह लेंगे 200 प्रजातियों के फूल और 10 हजार पौधे, दूर-दूर से लोग देखने आ रहे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 08 Feb 2025 08:46 PM IST
Link Copied
हरित बृज सोसाइटी भरतपुर द्वारा दूसरी बार फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया। इस शो में 200 प्रजातियों के फूलों के पौधे के साथ 10 हजार पौधे हैं। फूलों के द्वारा विभिन्न कलाकृति भी बनाई गई है, जो लोगों के लिए प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र है। यह शो तीन दिवसीय है, इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।
बता दें कि इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इस शो में एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इस शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है। हालांकि, प्रशासन के द्वारा सोसाइटी के लोगों की मदद नहीं करने को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
हरित बृज सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने बताया कि शहर के शास्त्री पार्क में आठ से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय फ्लावर्स शो का आयोजन किया जा रहा है। पुष्प मेले में सैकड़ों प्रजाति के हजारों की संख्या में पुष्प एवं पौधों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें औषधीय पौधे, एयर प्यूरीफायर, सजावटी, फल, सब्जी और मसाले के पौधे तथा धार्मिक महत्व, बोन साई, कलात्मक आकृति वाले, दुर्लभ कैक्टस, स्क्यूलेंट और अडेनियम आदि के विभिन्न प्रकार के पौधे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस शो में सदस्यों के द्वारा बनाए गए ट्री गार्डन, टोपियारी, बायोएंजाइम, गुलाब, ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंक, बोगन बिला, एक्वेटिक पौधे और टेरेरियम की कार्यशालाएं भी आयोजित की गई।
इस शो में नौ प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आठ फरवरी को फूलों की रंगोली, ट्रे गार्डनिंग साथ ही बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता होगी। नौ फरवरी को स्टोन पेंटिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता साथ ही 10 फरवरी को फ्लावर्स पॉट डेकोरेशन और टोपियारी आदि प्रतियोगिता होंगी।
इस सोसाइटी सदस्य सुनीता कुशवाहा ने बताया कि इस शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से अवगत कराना है। स्कूली बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और वह भ्रमण भी कर रहे हैं। इस शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस शो के आयोजन के लिए सभी सदस्यों द्वारा एक माह से तैयारी की जा रही थी। इस शो के लिए सभी सदस्यों के घर से पौधे लाए गए हैं। संगठन मंत्री शील सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई है। जहां फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया, उस जगह के 15 हजार रुपये किराया लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।