Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : On Delhi's victory, BJP workers played drums and distributed laddus in Hisar
{"_id":"67a71a72b259e26c1f013c38","slug":"video-on-delhis-victory-bjp-workers-played-drums-and-distributed-laddus-in-hisar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दिल्ली की जीत पर हिसार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल, लड्डू बांटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दिल्ली की जीत पर हिसार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल, लड्डू बांटे
दिल्ली में भाजपा की जोरदार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। भाजपा कार्यालय के बाहर ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विकास के विजन की जीत बताया है। अब तक आए रुझानों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को बधाई देने वालों को बरवाला में तांता लगा नजर आया। गंगवा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक बरवाला में आमजन की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रणबीर गंगवा की मौजूदगी में लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से ट्रांसपेरेंसी के साथ बिना किसी भेदभाव के तमाम राज्यों में बीजेपी की सरकारें काम कर रही है। उसी का परिणाम है कि दिल्ली की जनता ने भी बीजेपी को चुना है। हरियाणा की तरह अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार वहां के विकास को नई दिशा देगी। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बीजेपी सरकार बनने को ऐतिहासिक बताया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जाने वाले यमुना के पानी को लेकर वहां की तत्कालीन सरकार के मुखिया और नेताओं द्वारा हरियाणा पर आरोप लगाए गए थे। उसका जवाब खुद दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दे दिया है। गंगवा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने लगातार 10 साल तक काम करते हुए हरियाणा को विकास के मामले में एक नई दिशा देने का काम किया है। वैसे ही परिणाम अब दिल्ली में भी देखने को मिलेंगे। केंद्रीय नेतृत्व और दिल्ली की नेताओं की मेहनत ने दिल्ली में बीजेपी को सत्ता सौंपने का काम किया है। चुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने के मकसद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई तरह के प्रोपेगेंडे चलाए थे, लेकिन वहां की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के झूठे सपनों में नहीं उलझी। दिल्ली की जनता ने इस बार बीजेपी पर विश्वास जताया है। आने वाले दिनों में इसके परिणाम यह निकलेंगे कि दिल्ली विकास के मामले में न सिर्फ रफतार पकड़ेगी बल्कि वहां की जनता ने जिस विश्वास के साथ बीजेपी को चुना है, उस पर भी दिल्ली का स्थानीय नेतृत्व खरा उतरेगा।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बरवाला नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, नपा के वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, महेश शर्मा, रामकेश बंसल, राजेंद्र सांगवान, पवन शर्मा, प्रवीन सैनी, राधे श्याम गुंदली सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।