Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Congress will contest the by-election for the post of mayor in Sonipat on its symbol, Raghuveer Singh Tewatia said
{"_id":"67a725eed5aefae0660d0edc","slug":"video-congress-will-contest-the-by-election-for-the-post-of-mayor-in-sonipat-on-its-symbol-raghuveer-singh-tewatia-said","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में कांग्रेस सिंबल पर लड़ेगी मेयर पद का उप चुनाव, रघुवीर सिंह तेवतिया बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में कांग्रेस सिंबल पर लड़ेगी मेयर पद का उप चुनाव, रघुवीर सिंह तेवतिया बोले
पृथला से विधायक एवं सोनीपत नगर निगम के मेयर उप चुनाव प्रभारी रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस अपने सिंबल पर मेयर का उप चुनाव लड़ेगी। उप चुनाव को लेकर जल्द पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। हर वर्ग से सदस्यों को लिया जाएगा। कमेटी बनने के बाद आपसी तालमेल से सहमति बन पाएगी। इससे पार्टी हाईकमान को भी सहमति पर मोहर लगाने में आसानी होगी।
विधायक रघुवीर तेवतिया सुभाष चौक स्थित कांग्रेस भवन में नगर निगम के मेयर उप चुनाव को लेकर हुई बैठक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमेटी आज ही आपसी तालमेल पर निर्णय लेगी। इसके बाद मेयर पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना नाम दे सकते हैं।
दिल्ली चुनावी नतीजों पर विधायक रघुवीर तेवतिया ने कहा कि दिल्ली चुनाव की मतगणना में पहले की अपेक्षा कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है। नतीजे ज्यादा अच्छे हैं, भले ही वह जीत में न बदले हों। यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में था। विधानसभा चुनाव में सभी ने अपनी-अपनी लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सोनीपत सीट पर जीत का ज्यादा अंतर नहीं रहा। कांग्रेस ने बराबरी की है। इससे पहले मेयर भी कांग्रेस का ही था, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए। अब भी कांग्रेस का ही मेयर बनेगा। उन्होंने आपसी गुटबाजी की बात पर कहा कि हाईकमान व कमेटी जिस भी प्रत्याशी का चयन करेगी, सभी कार्यकर्ताओं उनका पूरा साथ देंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।