राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग व्यक्तिगत छींटाकशी के स्तर पर उतर आई है। जानिए राजस्थान के उपचुनावों में कैसे-कैसे बयान सामने आ रहे हैं।
बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने दौसा में बयान दिया, कांग्रेस के लोगों की पुरानी आदत है। क्योंकि उन्होंने देश के लोगों में भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल की। बिना सत्ता के वे इतना बौखला जाते हैं जैसे कुंवारा आदमी शादी के लिए बेचैन रहता है।
दौसा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का पलटवार
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा की चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा के चुनाव प्रचार पर तंज किया। बोले, दौसा की गलियों में "भिक्षां देहि" कह रहे हैं, उन्हें जनता "आराम देहि" का आशीर्वाद देगी।
हनुमान का दिव्या पर हमला, बोले- उनको तो कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए
खींवसर सीट पर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दिव्या मदेरणा पर हमला बोलते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, दिव्या मदेरणा के बाप की जो CD आई थी, जिसे आज भी बच्चे 50-50, 60-60 मिनट चलाकर देखते हैं। वो इधर-उधर घूमते चल रही हैं, उनको तो कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए।
ज्योति का तंज: भाभी विधानसभा चली गई तो भतीजे...
बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका पर तंज कसते हुए बोलीं, भाभी विधानसभा चली गई। मेरे भतीजे-भतीजी का देखभाल कौन करेगा। स्थानीय भाषा में समर्थकों से बोलीं, भाभी भी विधानसभा चली गी तो भतीजा-भतीजी रुल जाई।
कांग्रेस विधायक हाकम अली का बयान
झुंझुनूं में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हाकम अली ने कहा कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा विश्वास करने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने और विधायक रफीक खान ने ही गुढ़ा से विधानसभा में लाल डायरी छीनी और उन्हें लातों से माकर बाहर निकाल दिया।