राजस्थान की सियासत में एक बार फिर से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के गृहनगर मालपुरा टोडाराय सिंह क्षेत्र में कांग्रेसी नेता गोपाल गुर्जर ने कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है। गोपाल गुर्जर ने कहा कि मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने छोटी-छोटी हरकतें की हैं। मैं कहना चाहूंगा कि हमारे गुर्जर समाज के कुछ कर्मचारियों को उन्होंने प्रताड़ित किया है। कुछ अनीति अन्याय किया है।
गोपाल गुर्जर ने कहा कि तू तो मंत्री ही बना है। सचिन पायलट तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनेगा, जरूर लिखकर ले ले मेरे से। आप लोगों के माध्यम से कहना चाहूंगा कि सोच समझकर अच्छा निर्णय लें, यह छोटी हरकतें करना बंद कर दें। गोपाल गुर्जर ने कहा कि कोई बन्नालाल गुर्जर हैं, जो सेक्रेटरी हैं वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ट्रांसफर पता नहीं कहां कर दिया। यह तो गुर्जर हैं, यह तो कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं, घबराने वाली बात नहीं है। बस यह छोटी हरकतें करना बंद करें। अगर फिर भी करते हो तो यह समाज निपटाना जानता है। डेढ़ साल तो निकल गया, साढ़े तीन साल और निकल जाएंगे। आप लोग एकजुट रहें, मजबूत रहे मैं हमेशा आपके लिए खड़ा रहूंगा। छोटी-छोटी हरकतें करने से कुछ नहीं होगा, हमारे पास तो पहले से ही राजेश पायलट जैसे नेता हैं।
दरअसल, बीते दिन मालपुरा के लावा में आयोजित गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर हमला बोला और सचिन पायलट को लेकर भविष्यवाणी भी की। गोपाल गुर्जर के आरोप पर कन्हैयालाल का पलटवार वहीं, इन आरोपों पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, गोपाल गुर्जर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मेरे क्षेत्र में पंचायती राज विभाग में एसडीसी के पदों पर सबसे ज्यादा गुर्जर समाज के लोग ही स्थानांतरित होकर आए हैं, जबकि जाट समाज के लोग ज्यादा बाहर गए हैं।