वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 11 Feb 2021 05:05 PM IST
चंद्र प्रभा नेगी Zila Parishad Shimla की नई अध्यक्ष बन गई हैं जबकि सुरेंद्र रेटका उपाध्यक्ष बने हैं। Congress की उम्मीदवार Chander Prabha Negi 15 मतों के साथ विजयी घोषित की गईं। बचत भवन में हुई बैठक में पूरी की गई चुनावी प्रक्रिया में BJP समर्थित आजाद प्रत्याशी भारती जनारथा को 9 वोट पड़े। उपाध्यक्ष के पद पर Congress समर्थित सुरेंद्र रेटका 17 मत लेकर विजयी घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर BJP समर्थित आजाद प्रत्याशी मदन वर्मा को 11 मत पड़े। डीसी आदित्य नेगी की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।