Hamirpur Zila Parishad के जिस नवनिर्वाचित सदस्य को Congress अपना मानती रही, उसी ने BJP को समर्थन देकर भाजपा समर्थित बबली देवी की adhyaksh पद पर ताजपोशी करवा दी। यही नहीं upadhyaksh पद भी निर्दलीय नरेश कुमार दर्जी झटक कर ले गया, जबकि Congress दिनभर तमाशा देखती रह गई। वीरवार को Zila Parishad adhyaksh और upadhyaksh के चुनाव के दौरान Zila Congress Committee के कुछ पदाधिकारी जबरन चुनावी सभा में घुस आए, लेकिन वह अपने जिला परिषद सदस्य को बैठक से उठाने में भी विफल रहे। कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य ने खुद बैठक से बाहर आने से इंकार कर कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया। Police ने मुस्तैदी दिखाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सभागार से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। कुछ ही देर में कांग्रेस से पूर्व सीपीएस अनीता वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, मंडल के अध्यक्ष सुरेश पटियाल, जिला महासचिव बलविंद्र सिंह बबलू समेत एक दर्जन पदाधिकारी भी जिला परिषद कार्यालय पहुंच गए। जिला परिषद अध्यक्ष के कमरे में बैठीं भाजपा विधायक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा के पास जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को सभागार से बाहर बुलाने पर अड़े रहे, लेकिन कांग्रेस की मौके पर एक नहीं चली।