उत्तराखंड में कोसी नदी किनारे खनन माफिया ने पुलिस टीम को करीब बीस मिनट तक खूब छकाया। खनन माफिया ने गहरे पानी में ट्रैक्टर दौड़ा दिया। जिसके बाद मजबूरी में पुलिस को रुकना पड़ा और खनन माफिया देखते-देखते आंखों के आगे से ही फरार हो गया और पुलिस की टीम हाथ मलती रह गई। काशीपुर सर्किल के एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि पुलिस खनन माफिया को पकड़ने के लिए रणनीति बना रही है। जल्द ही इसके पकड़ लिया जाएगा।
Next Article
Followed