गोरखनाथ मंदिर में चल रहे खिचड़ी मेला को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। बाबा के चरणों में श्रद्धा निवेदित करने के बाद बच्चों से लेकर बड़ों तक मेला में चटपटे पकवानों के साथ-साथ टोराटोरा, सोलंबो और ब्रेक डांस झूले और मौत का कुआं का भीषण ठंड में भी जमकर आनंद ले रहे हैं।