कुंभ वर्ष में गुरुवार को मकर संक्रांति पर पहला गंगा स्नान हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। हरकी पैड़ी पर तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान शुरू कर दिया था। शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल से ढोल दमाऊं के साथ देव डोलियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हरकी पैड़ी पर अपने देवी-देवताओं को स्नान कराया। कुम्भ से पहले पड़े इस स्नान को हरिद्वार प्रशासन ने कुंभ के ट्रायल के रूप में लिया। लिहाजा भीड़ के मद्देनजर मेला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखीं।