हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर के कहलूर बायोसाइंसेज और रिसर्च सेंटर के दो डाक्टरों ने कॉर्डिसेप्स नामक एक विशेष प्रकार के मशरूम को उगाने की तकनीक विकसित की है। यह मशरूम सबसे महंगे मशरूमों में से एक है। जिसकी कीमत बाजार में तीन से पांच लाख रुपये तक होती है। इस मशरूम की खासियत यह है कि यह विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों के साथ इसका उपयोग मेडिसिन बनाने के लिए भी होता है। इस मशरूम में एंटी कैंसर, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग, एंटी माइक्रोबियल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी डायबिटिक, एनर्जी और इम्युनिटी बूस्टिंग गुण होते हैं।