वीडियो डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by:
Krishan Singh Updated Sun, 10 Jan 2021 09:15 AM IST
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर के कहलूर बायोसाइंसेज और रिसर्च सेंटर के दो डाक्टरों ने कॉर्डिसेप्स नामक एक विशेष प्रकार के मशरूम को उगाने की तकनीक विकसित की है। यह मशरूम सबसे महंगे मशरूमों में से एक है। जिसकी कीमत बाजार में तीन से पांच लाख रुपये तक होती है। इस मशरूम की खासियत यह है कि यह विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों के साथ इसका उपयोग मेडिसिन बनाने के लिए भी होता है। इस मशरूम में एंटी कैंसर, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग, एंटी माइक्रोबियल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी डायबिटिक, एनर्जी और इम्युनिटी बूस्टिंग गुण होते हैं।