बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह बुलंदशहर की घटना से दुखी हैं। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। आरोपियों पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Next Article