कोविड-19 की वजह से इस बार गोरखपुर महोत्सव में दो बड़े बदलाव हुए। तीन दिन की जगह महोत्सव को दो दिन करना पड़ा तो वहीं कार्यक्रम स्थल गोरखपुर यूनिवर्सिटी से बदलकर रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और महंत दिग्विजयनाथ पार्क किया गया। मगर महोत्सव का उत्साह, रोमांच और जुनून पहले की ही तरह बरकरार दिखाई पड़ा।