न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by:
अलका त्यागी Updated Sun, 10 Jan 2021 09:34 PM IST
Maha kumbh के लिए धर्मनगरी Haridwar को खूब सजाया और संवारा जा रहा है। Kumbh को यादगार बनाने के लिए खास तौर पर राम पथ तैयार किया गया है। Rampath की दीवार पर Ramayana से जुड़े प्रसंगों की Painting बनाई गई है। इसका मकसद चित्रों के माध्यम से रामायण का संदेश देना है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से कुंभ को लेकर पेंट माई सिटी योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत शहर की दीवारों पर मठ, मंदिर और आश्रम के अलावा धर्म से जुड़े इतिहास को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है।