वीडियो डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by:
ajay kumar Updated Sun, 17 Jan 2021 02:09 PM IST
हिंदू को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों ने शनिवार को पूर्व एमडी के घर के बाहर ढोल बजाकर और बोलियां डालकर प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक प्रदर्शनकारी ढोल की थाप पर पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। गौरतलब है कि 80 करोड़ एनपीए होने के बाद आरबीआई ने बैंक से निकासी पर पाबंदी लगा रखी है। मामले में पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता समेत 6 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज है। आरोपी फरार हैं। वहीं, हिंदू बैंक के खाताधारक 205 दिन से धरने पर डटे हैं।