लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फतेहपुर सीकरी में राजा टोडरमल की बारादरी के पास पानी का टैंक और फव्वारा मिला है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों का कहना है कि यह मुगलकालीन है और 450 साल पुराना है। बारादरी के संरक्षण के लिए उत्खनन किया जा रहा था इसी दौरान यह सामने आया। टैंक और फव्वारा बारादरी का ही हिस्सा लग रहा है। उत्खनन जारी है और एक ओर की दीवार निकलनी बाकी है।एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार के निर्देशन में फतेहपुर सीकरी में राजा टोडरमल की बारादरी का संरक्षण चल रहा है। यहां जब मजदूर पत्थर तराश रहे थे तो फर्श पर कुछ डिजाइन पैटर्न नजर आए, जिनकी मिट्टी हटाने पर लगा कि नीचे कुछ दबा हुआ है। एएसआई अधिकारियों ने यहां उत्खनन कराया तो मुगलकालीन वास्तुकला का भव्य नमूना सामने आया।