वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/सोलन Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Sat, 28 Aug 2021 04:15 PM IST
Solan Mandi में नारेबाजी को लेकर एक आढ़ती ने Rakesh Tikait का विरोध किया तो माहौल गरमा गया। Tikait समर्थक बिगड़ गए व माहौल तनावपूर्ण हो गया। टिकैत ने भी जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि 'क्या यह तेरे बाप की जमीन है। इस प्रकरण के बाद Solan Mandi में माहौल काफी देर तक गरमाया रहा। पुलिस और लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।