न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैनपुरी Published by:
मुकेश कुमार Updated Sun, 19 Sep 2021 12:02 AM IST
मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव की छात्रा की कथित मौत और दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) शनिवार को मैनपुरी पहुंच गई। नवोदय विद्यालय पहुंचकर दल ने उसी कमरे से जांच शुरू की जहां छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला था। यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। जांच के दौरान किसी को विद्यालय में आने या जाने पर रोक लगा दी गई। देर शाम तक यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच करते रहे।