{"_id":"6857ef460bacaee5040ef22e","slug":"video-video-ayodhya-samaraha-ma-samamana-pakara-khalkhal-utha-mathhavaya-ka-cahara-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Ayodhya: समारोह में सम्मान पाकर खिलखिला उठे मेधावियों के चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Ayodhya: समारोह में सम्मान पाकर खिलखिला उठे मेधावियों के चेहरे
अभिनव भारत न्यास ने मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें सम्मान पाकर टॉपर्स के चेहरे खिलखिला उठे। सर्किट हॉउस में सामाजिक संस्था अभिनव भारत न्यास की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में अयोध्या के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के शीर्ष मेधावी 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें न्यास की ओर से प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, किट और स्वामी विवेकानंद पर आधारित प्रेरक पुस्तकें देकर उनका अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों पर बहुत दबाव न डालते हुए मित्र की भांति उनका मार्ग प्रशस्त करते रहें। उन्होंने मेधावियों को भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ नौकरी की प्राप्ति मात्र नहीं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय सिंह ने अपने प्रेरक आशीर्वचन से मेधावियों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बच्चों को अनुशासन, एकाग्रता और चरित्र संयम के माध्यम से अपना और राष्ट्र का भविष्य ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने विश्व में युद्ध की विभीषिका की तरफ नई पीढ़ी का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें विश्व के भविष्य का कर्णधार बनने के लिए प्रेरित किया।अभिनव भारत न्यास के अध्यक्ष अभिनव सिंह राजपूत ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि न्यास विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।