Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Baghpat News
›
Baghpat: Major revelation in Baghpat triple murder case; vicious killers went to play kabaddi after the murde
{"_id":"68ec931369e67a6c2e0fa321","slug":"baghpat-major-revelation-in-baghpat-triple-murder-case-vicious-killers-went-to-play-kabaddi-after-the-murde-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Baghpat: बागपत ट्रिपल मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के बाद कबड्डी खेलने गए थे शातिर कातिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: बागपत ट्रिपल मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के बाद कबड्डी खेलने गए थे शातिर कातिल
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Mon, 13 Oct 2025 11:20 AM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट क्षेत्र के गांगनौली गांव में मस्जिद में हुई मां और दो बेटियों की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बड़ी मस्जिद के मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना (30), बेटियां सोफिया (5) और सुमाइया (2) की हत्या दो किशोरों ने की थी। दोनों आरोपी मस्जिद में दीनी तालीम लेने आते थे और गांव के स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि पांच दिन पहले सबक याद न करने पर मुफ्ती इब्राहिम और उनकी पत्नी ने एक छात्र की पिटाई की थी। इससे नाराज होकर उसने अपने साथी के साथ बदला लेने की योजना बना ली। शनिवार को जब मुफ्ती इब्राहिम देवबंद गए हुए थे, तब दोनों मस्जिद पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे बंद किए और वहां रखी बसूली उठाकर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे। उन्होंने इसराना और दोनों बच्चियों की बसूली व चाकू से निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों घर जाकर कपड़े बदले और मैदान में कबड्डी खेलने चले गए। खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उन्होंने दोस्तों से वीडियो भी बनवाई। बाद में कैमरे चालू करने की फुटेज में नजर आने पर पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास से बसूली और चाकू बरामद किया।
घटना के बाद मस्जिद के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए और शव उठाने से रोक दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई और वाहनों में तोड़फोड़ की। अब पुलिस वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश कर मेरठ के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मुफ्ती इब्राहिम ने बताया कि उनकी पत्नी पांच महीने की गर्भवती थीं। यह वारदात पूरे जिले को झकझोर देने वाली साबित हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।