{"_id":"65db1e1eedcc3bc02101fc50","slug":"video-utatarakhada-ka-parava-makhayamatara-bl-taravathara-saha-ravata-hama-yasasa-ka-ora-bugdhha-aapaka-vata-sa-ha-sab-sabhava","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत- हम यूसीसी की ओर बढ़े, आपके वोट से है सब संभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत- हम यूसीसी की ओर बढ़े, आपके वोट से है सब संभव
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 25 Feb 2024 04:34 PM IST
Link Copied
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने असंभव को भी संभव कर दिखाया। जनसंघ के जमाने से देश में एक विधान, एक निशान, एक संविधान की बात होती थी, भाजपा ने इसे सच कर दिखाया। सरकार ने धारा 370 को खत्म किया। तीन तलाक पर कानून लेकर आई। अब हम यूसीसी की ओर बढ़े हैं। यह सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ। आगे आपके इसी एक वोट की ताकत से यूसीसी, विकसित भारत की योजनाओं समेत जनता के सब काम संभव हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तीन दिनों के प्रवास पर शनिवार को बरेली पहुंचे। दिन में पीलीभीत जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। बरेली आने के बाद रात में स्मार्ट सिटी के ऑडिटोरियम में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखंड में आ गया है। अब इसे पूरे देश में कैसे ले जाएं? इस पर हम आगे बढ़े हैं। यूसीसी पार्टी का एजेंडा है। पार्टी विचार करेगी। पार्टी इसी आधार पर वोट मांगेगी। सरकारी योजनाओं को गिनाया उन्होंने कहा कि दस साल में देश का तेजी से विकास हुआ है। एक्सप्रेसवे बने हैं। देश के लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं सरकार ने हर वर्ग को उपलब्ध कराई हैं। सरकार 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दे रही। देश की जीडीपी में दुनिया में नंबर एक है। देशवासियों को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मौका और दें। दस साल में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है। प्रबुद्ध सम्मेलन में क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, महापौर उमेश गौतम, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक केएम अरोरा, विधायक एमपी आर्य, अजय सक्सेना, विष्णु अग्रवाल, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, राहुल साहू आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।