{"_id":"693994fb853da6fb37041ecb","slug":"video-students-of-council-schools-took-their-half-yearly-exams-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"परिषदीय विद्यालयों नौनिहालों ने दी अर्धवार्षिक परीक्षा, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिषदीय विद्यालयों नौनिहालों ने दी अर्धवार्षिक परीक्षा, VIDEO
जिले में बुधवार को 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय व पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें एक से आठ तक के 1.41 लाख बच्चों ने परीक्षा दी। नौनिहालों ने उत्तर पुस्तिका में अपनी योग्यता दर्ज की। जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को प्राथमिक स्तर के कक्षा एक से पांच तक में मौखिक परीक्षा कराई गई। वहीं जूनियर स्तर की कक्षाओं में छह से आठ तक में पहली पाली में कृषि व गृह शिल्प और दूसरी पाली में खेल, शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग विषय की परीक्षा हुई। रीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवम पांडेय ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चकसहाब सहित अन्य विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में प्रतिभाग कराने का निर्देश दिया। बताया कि सभी विद्यालयों में 80 से 90 फीसदी बच्चे उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।