{"_id":"697b5895d5ce937a0509827a","slug":"video-boxers-showcased-skills-in-boxing-competition-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम; VIDEO
जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में चंदौली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में बृहस्पतिवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल, सनबीम स्कूल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल, नन्द बॉक्सिंग एकेडमी,नगर पालिका,केवी इत्यादि विद्यालय से 68 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व जिला ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा विशिष्ट अतिथियों में जिला बॉक्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष विनता अग्रहरी, चंदौली शूटिंग बॉल संघ जिला अध्यक्ष सतीश जिंदल, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल का चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता,जिला ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष शालिनी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर मैच शुरू कराया। रेफरी के रूप में प्रताप नारायण चौबे, शालिनी जायसवाल रहे। इस दौरान अंकित, नगर सहकारवा रोहित यादव, विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल मौर्य, प्रकाश मंडल, तापसी मंडल ने भी विभिन्न फाइट में खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर अच्छे खेल के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में प्रियांश, खुशी, रुद्र, ऋतिका, कुसुम, दीपिका, कार्तिक, आदिति, रूजदा, नूरहसन, इशू ने गोल्ड मेडल जीते तथा तान्या, काव्या, अनन्या, अंजली, सूर्यांश, प्रीतम, स्वाति, सृष्टि ने सिल्वर मेडल एवं अनुराधा, आरोही, अमृत, अलका, आयुष, अनुजा शिवा, संस्कृति, अश्विन, आदर्श ने अपने-अपने भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।