{"_id":"678e4a4fef4862d342095efe","slug":"video-usiya-won-football-match-title-defeating-mau-4-2-mla-sushil-singh-handed-the-trophy","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उसीया ने मऊ को 4-2 से हराकर जीता खिताब, विधायक सुशील सिंह ने सौंपी ट्राफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उसीया ने मऊ को 4-2 से हराकर जीता खिताब, विधायक सुशील सिंह ने सौंपी ट्राफी
अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मऊ और उसीया गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें उसीया ने मऊ को हराकर खिताब पर कब्जा किया। मुख्यअतिथि सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दिया। अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को मऊ और उसीया के बीच खेला गया। खचाखच भरे दर्शकों के बीच मैच का शुभारंभ भाजपा विधायक सुशील सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 45-45 मिनट के खेल के पहले हाॅफ में दोनों ही टीमों की ओर से कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहला हॉफ गोलरहित रहा। दूसरे हाॅफ के 10वें मिनट में उसीया के सनी ने कलात्मक ढंग से गोल कर अपने टीम को बढ़त बना लिया। 15वें मिनट में डी-एरिया के अंदर हैंड होने पर पेनल्टी के मदद से मऊ के ओसामा ने गोल कर बराबरी पर ला दिया। उसीया ने 25वें मिनट में सलात के पास पर इरफान ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 35वें मिनट में मऊ के सूरज राजभर ने गोल कर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। 40वें मिनट में हैंड पर मिले पेनल्टी से भोला ने गोल कर बढ़त बना लिया। 45वें मिनट में भोला ने एक और गोल कर टीम को 4-2 से जीत दर्ज कराया। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने कहा कि युवाओं के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। इस अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान को चहारदीवारी के साथ चार लाइट लगाई जाएगी और अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए हिंगुतरगढ़ और धरहरा में स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस दौरान मंजूर खान, इबरारउल हक, कृष्णा सिंह, विमल सिंह, अकबाल अहमद, शाहआलम खान, हसनैन खान, हाजी बिस्मिल्लाह, नियमुल हक खान आदि मौजूद रहे। कमेंट्री आतिफ खान और इनाम खान एवं संचालन जेपी रावत तथा निर्णायक राशिद खान, शमशाद खान और उमेश कुमार रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।