{"_id":"694aa70ffb15e333440f7079","slug":"video-two-villages-flooded-after-canal-breach-two-mud-houses-collapse-200-houses-affected-in-two-villages-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर: नहर कटने से दो गांव में भरा पानी, दो कच्चे घर ढहे, दो गांवों के 200 घर प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर: नहर कटने से दो गांव में भरा पानी, दो कच्चे घर ढहे, दो गांवों के 200 घर प्रभावित
निचली गंगा नहर की मुत्तौरा माइनर तीन मीटर कटने से देवगांव सहित मुसीपुर गांव में नहर का पानी करीब तीन फीट ऊंचाई तक भर गया। पानी भरने से सोमवार रात देवगांव में दो कच्चे घर ढह गए। दोनों गांव की करीब 500 बीघा फसल दूसरे दिन मंगलवार को भी जलमग्न रही। सूचना देने के बाद भी न तो निचली गंगा नहर परियोजना का कोई अधिकारी और न ही राजस्व विभाग का अधिकारी माैके पर पहुंचा।
बहुआ ब्लॉक के देवगांव के पास से गुजरी निचली गंगा नहर की मुत्तौरा माइनर सोमवार को अचानक कट गई थी। कुछ ही देर में पानी का बहाव तेज होने के कारण माइनर का कटा हुआ हिस्सा तीन मीटर से अधिक हो गया। इससे पानी का रुख सीधे देवगांव और मुसीपुर गांव की ओर हो गया। सोमवार दोपहर तक दोनों गांवों में नहर का पानी करीब तीन फीट ऊंचाई तक भर गया। साथ ही दोनों गांवों में करीब 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई।
ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना विभाग के जेई को दी तब पानी का बहाव कुछ कम किया गया। वहीं सोमवार रात देवगांव के कन्हैयापाल और बुद्धुपाल के कच्चे घर जलभराव के कारण ढह गए। बुद्धुपाल ने बताया कि सोमवार रात उनका घर पूरी तरह गिर गया जिसमें घर का सारा सामान और जानवर दब गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों और जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी भी घर का काफी सामान मलबे में दबा हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना जेई अनुपम को फोन के माध्यम से दी गई लेकिन उन्होंने फोन काट दिया।
कन्हैयापाल ने बताया कि वह अपना सामान लेकर दूसरे के घर में रहने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांवों को मिलाकर करीब 200 घर प्रभावित हुए हैं। अभी भी पानी भरा हुआ है। दोनों गांवों में गेहूं सहित अन्य फसलें पानी में डूबी हैं। बताया कि जब एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव के सीयूजी नंबर 9454417860 पर फोन किया गया तो घंटी बजने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।