{"_id":"67825c0cfcb5e0c0610cd413","slug":"video-mahakabha-ka-le-paesa-gata-ka-pasa-bna-asathaii-bsa-adada-tarathayataraya-ka-malga-sahalyata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महाकुंभ के लिए पीएसी गेट के पास बना अस्थाई बस अड्डा, तीर्थयात्रियों को मिलेगी सहूलियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महाकुंभ के लिए पीएसी गेट के पास बना अस्थाई बस अड्डा, तीर्थयात्रियों को मिलेगी सहूलियत
गोंडा से महाकुंभ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने गोंडा लखनऊ रोड पर पीएसी गेट के पास अस्थाई बस अड्डा बनाया है। यहां से निजी वाहनों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज जाने वाले वाहनों को महाकुंभ का स्टीकर लगाना होगा। अस्थाई बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधाओें को देखते हुए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
महाकुंभ के लिए वैसे तो परिवहन निगम ने गोंडा डिपो की 109 बसें लगाने की योजना बनाई है। इसमें से 10 बसें पहले ही कुंभ भेजी जा चुकी है। शेष बसों को यात्रियों की संख्या बढ़ने पर चलाया जाएगा। वैसे 28 व 29 जनवरी को गोंडा डिपो की सभी 99 बसें कुंभ भेजी जाएगी।
यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु निजी बसों से प्रयागराज जाते हैं। ऐसे में रोडवेज बस अड्डे से पांच किलोमीटर के भीतर ही गोंडा लखनऊ रोड पर पीएसी गेट के पास अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है। यहां से निजी बसें तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जाएंगी। यहां से प्रस्थान करने वाली बसों को महाकुंभ का स्टीकर लगाने को कहा गया है। अस्थाई बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए शौचालय, पेयजल व अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं।
डीएम नेहा शर्मा ने शनिवार को प्रस्तावित अस्थाई बस अड्डे का अफसरों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। यात्री सुविधाओें के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि शहर से बाहर होने के कारण यहां पर यात्रियों को काफी बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।