{"_id":"6745e748a59bb5f6490d150a","slug":"video-roadside-auto-stands-have-become-the-cause-of-jams-in-jaunpur-a-big-campaign-will-be-launched-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जौनपुर में सड़क किनारे ऑटो स्टैंड बने जाम का कारण, जल्द चलेगा बड़ा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जौनपुर में सड़क किनारे ऑटो स्टैंड बने जाम का कारण, जल्द चलेगा बड़ा अभियान
मडियाहू सड़क के किनारे अवैध टैक्सी व बस स्टैंड जाम का बड़ा कारण बने हुए हैं। इन अघोषित रूप से संचालित स्टैंडों को हटाने की बजाय शासन प्रशासन द्वारा इन्हें संरक्षण प्राप्त है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़कों पर संचालित वाहन स्टैंड से आए दिन जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। सरकार द्वारा ऐसे स्टैंड को हटाने का निर्देश जारी किया जा चुका है, लेकिन मड़ियाहूं की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। यहां कोतवाली के सामने गांधी तिराहा पर पुलिस की शह पर सब्जी और ठेले वालों का कब्जा है। 40 फीट चौड़ी सड़क मात्र 12 फीट ही बची है ।नगर पंचायत द्वारा नो बेंडिंग जोन घोषित किया गया है ,लेकिन उसका कोई फायदा नहीं है ।सिर्फ बोर्ड लगाकर खाना पूर्ति की जा रही है। जाम में घंटे स्कूली बच्चे व एंबुलेंस में मरीज फंसे रहते हैं ।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने बताया कि नगर में नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा चुका है। अवैध स्टैंड व ठेला वालों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।