{"_id":"69342dad6e50f356ee091998","slug":"video-kannauj-nawab-and-neelu-appear-in-court-both-brought-under-tight-security-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"कन्नौज: नवाब और नीलू की कोर्ट में हुई पेशी, कड़ी सुरक्षा में लाए गए दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्नौज: नवाब और नीलू की कोर्ट में हुई पेशी, कड़ी सुरक्षा में लाए गए दोनों
भट्ठा लूट कांड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव की शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) हरिप्रसाद की अदालत में पेशी हुई। इस दाैरान परिजन से मिलने को लेकर आरोपियों की पुलिस से नोकझाेंक भी हुई। कई घंटे तक हुई बहस के बाद दोनों को वापस जेल भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर छावनी बना रहा।ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की गई।
शनिवार को पुलिस के विशेष वाहन से बांदा जेल से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और कौशांबी जेल से कड़ी सुरक्षा में नीलू यादव को कचहरी लाया गया। सुरक्षा के लिए सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, तालग्राम थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा, ठठिया थानाध्यक्ष देवेश कुमार, यातायात निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी तैनात रहे।
दोनों के कचहरी पहुंचने पर समर्थकों और वकीलों की भीड़ लग गई। हालांकि पुलिस ने सभी को हटा दिया। इस दाैरान नवाब और नीलू ने परिजन से कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने नहीं मिलने दिया। इस पर नीलू यादव की सिपाहियों और इंस्पेक्टर से तीखी नोकझाेंक भी हुई। बहस पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट से लाकर पुलिस के बंद वाहन में बिठा दिया गया। वारंट मिलने के बाद दोनों को वापस भेजा गया। सदर कोतवाल ने बताया कि डेढ़ घंटे की बहस के बाद गिरफ्तारी की अवधि को 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।