कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के कमलानगर के ब्लाक 4 में बाहर कोई गेट नहीं लगा है। बारिश से बचने को सांड़ जीने के रास्ते चढ़ता हुआ दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। सुबह लोगों के गेट खोलते ही सामने सांड़ दिखने से लोग परेशान हो उठे। आपको बता दें कि सांड़ का क्षेत्र में आतंक है, ऐसे में लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इस वाकये को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।
19 July 2021
19 July 2021
19 July 2021