{"_id":"6798923a30004c696e0a71b4","slug":"video-helper-going-to-repair-puncture-in-vehicle-dies-in-road-accident","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गाड़ी का पंचर जुड़वाने जा रहे हेल्पर की सड़क दुर्घटना में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गाड़ी का पंचर जुड़वाने जा रहे हेल्पर की सड़क दुर्घटना में मौत
मथुरा के राया थाना क्षेत्र में गाड़ी के टायर का पंचर जुड़वाने जा रहे हेल्पर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और परिजन को जानकारी दी। परिजन जिला अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए घायल को ले जा रहे थे। इसी बीच हेल्पर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि राया थाना क्षेत्र के नगला हर निवासी 19 वर्षीय दीपू कुमार मंगलवार को राय-सादाबाद रोड से होकर गुजर रहे थे। रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर हो गया। दीपू ने गाड़ी का टायर खोला और पंचर जुड़वाने के लिए दुकान पर पहुंचा। यहां अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल आई। यहां से निजी अस्पताल में ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।