{"_id":"693c51db3bb1955afe0cf263","slug":"video-suspension-of-principal-and-spokesperson-girls-met-district-panchayat-president-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: प्रधानाचार्य और प्रवक्ता का निलंबन प्रकरण...जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया छात्राओं को बहाली का आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: प्रधानाचार्य और प्रवक्ता का निलंबन प्रकरण...जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया छात्राओं को बहाली का आश्वासन
मथुरा के सौंख में जनता विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रवक्ता के निलंबन को लेकर छात्राएं जिला पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंचीं और निलंबित दोनों की बहाली की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ। उन्होंने छात्राओं को निलंबित दोनों शिक्षकों की बहाली का आश्वासन दिया। शुक्रवार को मगोर्रा के जनता विद्यालय इंटर कॉलेज में हुए प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार और वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी के निलंबन पर कॉलेज की छात्राएं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के पास केएम यूनिवर्सिटी पहुंचीं। छात्राओं ने सामूहिक रूप से प्रधानाचार्य और वरिष्ठ प्रवक्ता की बहाली की मांग की। छात्राओं का कहना था कि प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार और वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी को बहाल किया जाए और हमें विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने दी जाए। छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधक द्वारा उनके विद्यालय में घुसने पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की बात कही जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने छात्राओं को दोनों शिक्षकों को बहाल करने और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, प्रबंधक ओमवीर सिंह, निलंबित प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार , प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी सहित समाजिक लोगों से वार्ता की। इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने बताया कि मगोर्रा के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और प्रवक्ता के निलंबन का मामला संज्ञान में आया है। विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही दोनों शिक्षकों को बहाल कराया जाएगा।प्रबंधक ओमवीर सिंह का कहना है कि प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों शिक्षको के निलंबन पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।