{"_id":"68874125791f6da43f0125fa","slug":"video-tableau-of-hindola-festival-on-hariyali-teej-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: हरियाली तीज पर हिंडोला महोत्सव की झांकी...श्रद्धालु हुए भाव विभोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: हरियाली तीज पर हिंडोला महोत्सव की झांकी...श्रद्धालु हुए भाव विभोर
बलदेव। हरियाली तीज पर श्री दाऊजी मंदिर में हिंडोला महोत्सव के दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। हिंडोला महोत्सव की अनूठी परंपरा है। हिंडोला दर्शन एकादशी से रक्षाबंधन तक चलेगा। पद गायन में राधे झूलन पधारो, झुक आये बदरा…आदि समाज गायन की आवाज से प्रांगण गूंज उठा । हिंडोला दर्शन की मनोहारी झांकी देख श्रद्धालु धन्य हो गये। समाज गायन प्रतिदिन हो रहा है, हिंडोला दर्शनों को भारी भीड़ उमड़ रही हैं। श्री दाऊजी के विशाल स्वरूप को स्वर्ण जड़ित हिंडोले में स्वर्ण जड़ित दर्पण में झूला कर परंपरा का निर्वहन होता है, श्री दाऊजी का विशाल व मनोहारी विग्रह आठ फुट ऊंचा व साढे तीन फुट चौडा है। सात शेषनाग हैं। विशाल विग्रह को झूला-झुलाना असंभव है। श्री विग्रह के सामने जगमोहन में विशाल स्वर्ण जड़ित हिंडोला स्थापित कर श्रीदाऊजी को स्वर्ण जडित दर्पण के माध्यम से झूला-झुलाया जाता है। आरती से पूर्व दर्पण में छवि को झुलाया जाता है। आरती के पश्चात मुकुट व मुरली को रखा जाता है, बलदेवजी की छवि दिखाई देती है। श्रद्धालु झांकी के दर्शन कर धन्य हो रहें हैं। इस दौरान रामनिवास शर्मा, बंटी पुजारी, सेवायत बलदेव पांडेय, पवन, हरिनारायण, दाऊदयाल पांडेय, भविष्य पांडेय, युधिष्ठिर पांडेय, सुखदेव पांडेय आदि सेवायत थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।