चुनावी माहौल है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में पार्टियां एक दूसरे को तंज करने में कैसे पीछे होंगी। इसी कड़ी में रविवार की बसपा प्रमुख चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पर कई तीखे वार किए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज किया है और कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत बेहद खराब है। सीएम उम्मीदवार पर उनका कोई स्टैंड भी नहीं है।
मायावती आगे लिखती हैं कि विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल है। बसपा सुप्रीमो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां ही बनकर रह गई हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्व समाज के हित में बसपा की सरकार ही नंबर 1 है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने कुछ दिनों पहले ही खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया और चर्चा तेज होने पर कहा कि लोग बार-बार सवाल कर रहे थे इसलिए मैंने कह दिया। इसी बात पर मायावती ने कांग्रेस को को जमकर लताड़ा है।