Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Raebareli News
›
VIDEO : निफ्ट में स्पेक्ट्रम-2025 : खेल, संस्कृति और फैशन का अद्भुत संगम, नृत्य में कृष्णाश्री व वंशिका, टैलेंट शो में नवनीता जीती
{"_id":"67a780f793e96f3c5c0a1e5f","slug":"video-nafata-ma-sapakatarama-2025-khal-sasakata-oura-fashana-ka-athabhata-sagama-nataya-ma-kashhanaeshara-va-vashaka-talta-sha-ma-navanata-jata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : निफ्ट में स्पेक्ट्रम-2025 : खेल, संस्कृति और फैशन का अद्भुत संगम, नृत्य में कृष्णाश्री व वंशिका, टैलेंट शो में नवनीता जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : निफ्ट में स्पेक्ट्रम-2025 : खेल, संस्कृति और फैशन का अद्भुत संगम, नृत्य में कृष्णाश्री व वंशिका, टैलेंट शो में नवनीता जीती
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में दो दिवसीय स्पेक्ट्रम-2025 में दूसरे दिन शनिवार को भी विद्यार्थी जोश और उत्साह से लबरेज दिखे। खेलकूद हो या फिर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा। चारों टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी प्रतिभागी एक-दूसरे को शिकस्त देने में लगे रहे, ताकि स्पेक्ट्रम ट्रॉफी अपने नाम कर सकें। वॉलीबॉल में टारगैरियंस टीम को पहला, स्टार्क्स टीम को दूसरा, लैनिस्टर्स टीम को तीसरा स्थान मिला। नुक्कड़ नाटक में लैनिस्टर्स टीम ने प्रथम, स्टार्क्स टीम ने द्वितीय, बाराथियंस टीम ने तृतीय स्थान बनाया।
युगल नृत्य में कृष्णाश्री व वंशिका चौरसिया (टार्गैरियंस) विजेता बनी, जबकि अपेक्षा दीक्षित व अनिता रोज थॉमस (स्टार्क्स) को दूसरा और रिया रवींद्र परदाले व श्रयोशी दत्ता (बाराथियंस) को तीसरा स्थान मिला। टैलेंट शो में नवनीता (बाराथियंस) प्रथम, वस्तिका (लैनिस्टर्स) द्वितीय, अन्वेषा दत्ता (स्टार्क्स) तृतीय, स्टैंड अप कॉमेडी में भूमिशा (बाराथियंस) प्रथम, आर्य बाजपेयी (स्टार्क्स) द्वितीय, निधि दुबे (टार्गैरियंस) तृतीय, बैटल आफ वाइट्स में सृष्टि (लैनिस्टर्स) प्रथम, ऋषभ (टार्गैरियंस) द्वितीय, आरके नंदिनी (बाराथियंस) तृतीय, डांस आफ बैटल में रशिका एस. राउत (टारगैरियंस) प्रथम, नितिशा सरीन (बाराथियंस) द्वितीय, मेहल (लैनिस्टर्स) तृतीय रही। स्लैम पोएट्री में नव्या (बाराथियंस) को प्रथम, ऋषिका दत्ता (टारगैरियंस) को द्वितीय, अन्वेषा दत्ता (स्टार्क्स) को तृतीय स्थान मिला।
एड-मैड में आर्या बाजपेयी व हर्षन अग्रवाल (स्टार्क्स) ने प्रथम, अपूर्वा तिवारी व सिद्धि खंडेलवाल (लैनिस्टर्स) ने द्वितीय, साक्षी प्रकाश व भव्या (टारगैरियंस) ने तृतीय, चिट-ओ-मेनिया में आर्या बाजपेयी व हर्षन अग्रवाल (स्टार्क्स) ने प्रथम, संस्कृति दत्ता व हर्षिता कुमार (टारगैरियंस) ने द्वितीय, सिद्धि खंडेलवाल व अंजलि परिहार (लैनिस्टर्स) ने तृतीय स्थान बनाया। बेंच-प्रेस (50-60 किग्रा.) में मोक्ष कोहली (बाराथियंस) प्रथम, निशांत राज (टारगैरियंस) द्वितीय, अबू हुजैफा (स्टार्क्स) तृतीय, बेंच-प्रेस (60-70 किग्रा.) में कुमार अभिजीत (बाराथियंस) प्रथम, ध्रुवल सिंह (टारगैरियंस) द्वितीय, बेंच-प्रेस (70 से अधिक किग्रा.) में गौरव बरनवाल (लैनिस्टर्स) प्रथम, सचिन मनोज (बाराथियंस) द्वितीय, पार्थ (टारगैरियंस) तृतीय रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।