{"_id":"68d54eef0544463b6d01282f","slug":"video-rayabral-ma-vathhayaka-na-pwd-khada-parathama-ka-ekasaiiena-para-lgae-bhashhatacara-oura-manamana-ka-aarapa-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायबरेली में विधायक ने PWD खंड प्रथम के एक्सईएन पर लगाए भष्टाचार और मनमानी के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली में विधायक ने PWD खंड प्रथम के एक्सईएन पर लगाए भष्टाचार और मनमानी के आरोप
रायबरेली में गल्लामंडी ओवरब्रिज की जांच के लिए आए लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष ए.के द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सलोन विधायक अशोक कुमार और ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम की अधिशासी अभियंता संजू कुमारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। विधायक ने विकास कार्यों में मनमानी का भी आरोप लगाया।
विधायक ने हाथ जोड़कर कहा कि भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए। मनमानी नहीं रोकी गई, तो इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा क्षेत्र सलोन में कई ऐसी सड़कें बनाई गईं। इनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई। यही नहीं उनके साथ विभागीय टीम भेजकर जांच कराने की बात कही, लेकिन अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता ने उनकी बात को नजरंदाज किया गया।
बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में सलोन विधायक बिफर गए। इससे बैठक में खलबली मच गई। विधायक ने कहा कि विभागाध्यक्ष ए.के द्विवेदी से लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम की अधिशासी अभियंता संजू कुमारी की शिकायत की। कहा कि अभियंता प्रदेश सरकार की क्षवि को खराब करने के लिए यह सब कर रहे हैं। विकास कार्यों और जनता के हक के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। ठेकेदारों ने भी एक्सईएन पर भुगतान करने में मनमानी समेत अन्य समस्याओं को विभागाध्यक्ष से बताया।
उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह कभी नहीं हुआ। काम कराने के बाद भुगतान करने में कमीशनबाजी की जाती है। इसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है। विधायक की बातों को सुनकर विभागाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जल्द इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में लापरवाही मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।