{"_id":"6942935794f32448f1045935","slug":"video-roadway-workers-protest-against-private-bus-operators-in-shahjahanpur-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रहे निजी बस संचालक, रोडवेज कर्मचारियों ने उठाई कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रहे निजी बस संचालक, रोडवेज कर्मचारियों ने उठाई कार्रवाई की मांग
शाहजहांपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की गेट मीटिंग में डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि परमिट शर्तों का उल्लंघन कर निजी बसों का संचालन कर परिवहन निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर गेट मीटिंग में शाखाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध संचालन से निगम को चपत लग रही है। बस अड्डे के एक किमी के परिधि में निजी बसों व चार पहिया वाहनों के चलने से शासनादेश का उल्लंघन हो रहा है। अखिल भारतीय पर्यटक परमिट से लेकर निजी बस संचालक तक परमिट शर्तों की धज्जियां उड़ाकर मार्गों पर परिवहन निगम की तरह बसों को चला रहे हैं। इससे निगम की आय व राज्य सरकार के राजस्व को हानि पहुंच रही है। शाखा मंत्री विनोद मिश्रा ने मांगों को पढ़कर सुनाया। इस मौके पर ट्रैफिक शाखा मंत्री साहेबराम यादव, प्रदीप दीक्षित, प्रियंका, अर्चना मिश्रा, विजय शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, अरुण अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष वीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ने कहा कि संविदा कर्मियों के वेतन में मानदेय के मुद्दे को परिवहन निगम मुख्यालय स्तर से समाधान कराएंगे। बैठक में रणजीत सिंह, ऐशपाल सिंह, चंद्र मोहन त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, ब्रजेश मिश्रा, कमलेश कुमार, मनोज सिंह, गौरव सिंह, ब्रज किशोर पांडेय आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।