{"_id":"66a0cb935573c071a5089741","slug":"video-shahajahapara-ma-brasha-sa-saugdhaka-ka-bgaugdha-sarata-vahana-fasa-thhakaka-marakara-nakalna-paugdha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में बारिश से सड़कों की बिगड़ी सूरत, वाहन फंसे... धक्का मारकर निकालना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में बारिश से सड़कों की बिगड़ी सूरत, वाहन फंसे... धक्का मारकर निकालना पड़ा
शाहजहांपुर में सीवर लाइन डालने के नाम पर सड़कों की दुर्दशा कर दी गई। बरसात में रही-सही कसर पूरी हो गई। सड़कों की मरम्मत के नाम पर हुई खानापूरी की पोल खुल चुकी है। बुधवार को कई जगहों पर वाहनों के फंसने के चलते धक्का मारकर निकालना पड़ा। जल निगम की ओर से सीवर लाइन बिछाने का काम कराया गया था। अगस्त तक काम को पूरा करने का दावे के बाद दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा नहीं हुआ। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही लोगों के ऊपर भारी पड़ने लगी है। बृहस्पतिवार को बारिश होने पर सड़कों की हालत खराब हो गई। सदर बाजार, कच्चा कटरा, घंटाघर, लाल इमली चौराहा समेत दर्जनों स्थानों पर दलदल जैसी स्थिति बन गई। वाहन फंसने से लोगों का निकलना दूभर हो गया। कई जगहों पर होमगार्ड की ड्यूटी लगाकर वाहनों को पास कराया गया। बड़े वाहन फंसने पर क्रेन के जरिये निकाला गया है। बुधवार को गड्ढे भरने के लिए डाली गई मिट्टी दलदल हो जाने के कारण ई-रिक्शा से लेकर कार तक फंसती रहीं। पुलिसकर्मियों को धक्के देकर वाहनों को निकालना पड़ा। अधिशासी अभियंता, जल निगम कपिल एम सिंह का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत का काम करवाया जा रहा है। जहां पर सड़क बैठ गई थी, वहां पर मिट्टी, बजरी, रेता आदि डालवाया गया है। इसके साथ ही पैचिंग वर्क भी करवाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।