{"_id":"692d9af6dd9ac545f80a1b35","slug":"video-students-and-health-workers-held-a-rally-on-world-aids-day-in-shahjahanpur-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"World AIDS Day: शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली, एड्स से बचाव का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
World AIDS Day: शाहजहांपुर में छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली, एड्स से बचाव का दिया संदेश
शाहजहांपुर में विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए और लोगों को एचआईवी से बचाव के लिए जागरूक किया। सुबह दस बजे कलक्ट्रेट से रैली को सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह और सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस सद स्कूलों के छात्र-छात्राएं रैली में तख्तियां लेकर निकले। बाधाएं होंगी दरकिनार, एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार थीम पर आयोजित रैली में लोगों को एड्स-एचआईवी के खतरों और बचाव के लिए जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने कहा कि एचआईवी का इलाज नहीं है। केवल जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। अगर व्यक्ति एचआईवी संक्रमित हो भी जाता है तो वह दवाई लेकर स्वस्थ जीवन बिता सकता है। रैली का समापन पुराने जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय में हुआ। रैली में शामिल बेसिक शिक्षा विभाग का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। रैली में इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, आर्य महिला इंटर कॉलेज, जीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, आर्य महिला डिग्री कॉलेज, जीएफ महाविद्यालय आदि के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। लायंस क्लब सहेली के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ओमेंद्र राठौर, सामाजिक ग्रामीण विकास संस्थान के कार्यकर्ता, जिला स्काउट गाइड मास्टर निकहत परवीर, जिला स्काउट गाइड कैप्टन दपिंदर कौर, आईसीटीसी सेंटर से रत्ना गुप्ता, कल्पना, गीतारानी, एसटीआई से सोनी राजवंशी, ओएसटी से राहुल सिन्हा, दिशा क्लस्टर से हिना, टीआई से खालिद, टीबी विभाग से सिद्धार्थ, आशीष आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।