उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले हर इलाके के चुनावी मुद्दे और मतदाताओं की नब्ज टटोलनें के लिए अमर उजाला की टीम सत्ता का संग्राम कार्यक्रम के जरिए यूपी के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रही है। पिछले हफ्ते से शुरू हुए चुनावी रथ में गाजियाबाद मुरादाबाद अमरोहा, रामपुर, बरेली और बदायूं विधानसभा क्षेत्रों में अब तक अमर उजाला की टीम पहुंच चुकी है। अपनी इस यात्रा के जरिये हमने देश की आधी आबादी यानी महिलाओं से बातचीत की और इनसे चुनावी मुद्दे और अब तक हुए कामों पर विस्तार से चर्चा की।इस चर्चा बातचीत में महिलाओं ने भी खुलकर भाग लिया। अब तक जितने भी इलाके में अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंचा, वहां ज्यादातर महिलाओं के मुद्दे सुरक्षा से जुड़े हुए हैं।
एक बहुत बड़ा महिलाओं का धड़ा यह मानता है कि सुरक्षा ही पहली और आखिरी प्राथमिकता महिलाओं के लिए होती है। उत्तर प्रदेश कि वर्तमान सरकार से सुरक्षा के मुद्दे पर ज्यादातर महिलाएं संतुष्ट नजर आईं।
इन तमाम इलाकों में घूमते हुए जो दूसरा मुद्दा सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच गूंजा वह था शिक्षा का मुद्दा। शिक्षा को लेकर लगभग हर इलाके की महिलाओं ने अपने विचार रखे। गाजियाबाद की एक महिला ने तमाम महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए एक सटीक बात रखी और सरकार से इस समस्या के हल की मांग की। कमोबेश लगभग सभी इलाकों में घूमते हुए अमर उजाला की टीम ने पाया कि सभी महिलाओं के लिए सुरक्षा ही सर्वोपरि है और सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी। इसके बाद शिक्षा और रोजगार और फिर अन्य सुविधाओं की बात होती है। अब तक कि हमारी चुनावी रथ की यात्रा में आधी आबादी सी चर्चा में यह निष्कर्ष सामने आता है कि वर्तमान सरकार से ज्यादातर महिलाएं, महिलाओं को लेकर किए गए कार्य से संतुष्ट हैं और कुछ यदि असंतुष्ट है भी तो उनका मुद्दा या तो शिक्षा या अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर है।
Next Article
Followed