Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
UP Panchayat Election 2026: How will panchayat elections be held in UP? New reservation policy is being consid
{"_id":"686d23fd89ee1f474e0a4702","slug":"up-panchayat-election-2026-how-will-panchayat-elections-be-held-in-up-new-reservation-policy-is-being-consid-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Panchayat Election 2026: कैसे होंगे यूपी में पंचायत चुनाव? आरक्षण की नई नीति पर हो रहा विचार!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Panchayat Election 2026: कैसे होंगे यूपी में पंचायत चुनाव? आरक्षण की नई नीति पर हो रहा विचार!
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Thu, 17 Jul 2025 05:25 PM IST
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सरकार क्या तैयारियां कर रही है...कब तक चुनाव होने हैं...अबकी बार आरक्षण की क्या व्यवस्था होगी.....2015 को सरकार आरक्षण के लिए आधार वर्ष मानेगी या फिर 2021 को ऐसे तमाम सवाल यूपी की ग्रामीण जनता के मन में चल रहे हैं...तो जैसा कि ये साफ है कि गांव की सरकार अगले साल यानि 2026 में अप्रैल और मई में चुनी जानी है....आरक्षण को लेकर क्या बात हो रही है... हम अपनी इस सीरीज में लगातार आपको बता रहे हैं...लेकिन इस बीच यूपी पंचायत चुनाव को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों का बिगुल बज चुका है। घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना, सर्वेक्षण और हस्तलिखित ड्राफ्ट तैयार करने का काम 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच होगा। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को संशोधित करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में समाप्ति एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगी। इसी अवधि में बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण और स्टेशनरी बांटने का काम पूरा किया जाएगा।
मतदाता सूची में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 14 अगस्त से 22 सितंबर रहेगी। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच की जाएगी। मतदाता सूची में बदलाव के लिए तैयार हस्तलिखित पांडुलिप सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक जमा होंगे। ड्राफ्ट की कंप्युटर से पाडुंलिपि तैयार करने का काम 7 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।