{"_id":"696b6602144b38ba3c062f7a","slug":"video-villagers-sought-refuge-at-the-shrines-of-latu-and-nanda-devi-to-pray-for-rain-chamoli-news-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"बारिश के लिए लाटू और नंदा की शरण में पहुंचे देवाल के ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश के लिए लाटू और नंदा की शरण में पहुंचे देवाल के ग्रामीण
देवाल में करीब चार माह से बारिश नहीं होने के कारण गेहूं, जौ, सरसों की फसल सूख गई है। ऐसे में ग्रामीणों ने देवताओं की शरण में जाकर फरियाद लगाई है। वाण के ग्रामीणों ने क्षेत्र को सूखे से बचाने व बारिश के लिए गांव के नंदा देवी मंदिर में लाटू देवता व मां नंदा देवी की विशेष पूजा अर्चना की। बीते कई माह से बारिश नहीं होने से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बारिश नहीं होने से किसानों की फसल सूख गई है। शनिवार को वाण के ग्रामीणों ने गांव के नंदा मंदिर में पूजा अर्चना कर लाटू देवता व मां नंदादेवी की आराधना की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि देवभूमि के अराध्य देवता , हमारा समूचा उत्तराखंड बर्फबारी और बारिश के लिए तरस रहा है। ग्रामीणों ने देवताओं के पश्वाओं से आशीर्वाद के रूप में बारिश करने की फरियाद की। ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर बारिश नहीं होने पर लाटू देवता मंदिर में जाकर ध्यान-साधना करने का निर्णय लिया। लाटू मंदिर के पुजारी खीम सिंह ने कहा कि जब भी क्षेत्र सूखे की चपेट में होता तो ग्रामीण लाटू देवता से बारिश की कामना करते हैं। लाटू देवता के आशीर्वाद से बारिश हो जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।