Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Haridwar News
›
Haridwar: District Ganga Conservation Committee meeting held; awareness campaign to be launched regarding cleanliness.
{"_id":"6953c4fdf294cfd4b30fe8cd","slug":"video-haridwar-district-ganga-conservation-committee-meeting-held-awareness-campaign-to-be-launched-regarding-cleanliness-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haridwar: जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक, स्वच्छता को लेकर किया जाएगा जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक, स्वच्छता को लेकर किया जाएगा जागरूक
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर डीएफओ हरिद्वार स्वप्निल अनिरूद्व भी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए किसी भी दशा में गंगा में किसी भी नालों गंदा पानी एवं कूड़ा कचरा न जाये ,इसके लिए उन्होंने साफ-सफाई का बेहतर ध्यान रखने के निर्देश दिये इसके साथ ही उचित प्रबन्धन करने के निर्देश दिये गये। तथा गंगा नदी में किसी भी तरह से कूड़े कचरा न डाला जाए,इसके लिए लोगों को जागरूक करे,यदि किसी व्यक्ति द्वारा गंगा नदी में कूड़ा कचरा डाल कर दूषित करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनाश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि चमगादड़ टापू, दूधियाबंध एवं दक्षिण काली मंदिर के आस पास एवं विभिन्न घाटों पर अतिक्रमण किया गया है उन क्षेत्रों से अतिक्रमण तत्काल हटाना सुनिश्चिित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश को भी निर्देश दिये गये है जो भी परियोजना एवं क्षेत्र उनके अधीन है उनके लिए किये जाने वाले कार्याे के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि उन क्षेत्रों का मरम्मत एवं सौंदर्यकरण कार्य कराया जा सकें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूधियाबंध ठोकर नंबर 1भागीरथी बिंदु से गीता कुटीर तक आस्था पथ के रूप में विकसित किए जाने को लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।