{"_id":"69328f299295f6967107cae2","slug":"video-three-day-shri-siddhababa-annual-ritual-festival-has-begun-in-kotdwar-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोटद्वार में तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोटद्वार में तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव शुरू
श्री सिद्धबली मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह सात दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। शाम को सिद्धबली मंदिर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार को सिद्धों का डांडा (सिद्धबली मंदिर की पहाड़ी) सिद्धबाबा के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा।
कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। यहां हर साल दिसंबर माह में तिथि के अनुसार तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5:00 बजे पिंडी महाभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही महोत्सव शुरू हो गया है। इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में उद्योगपति अनिल कंसल, मंदिर के महंत लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व मेयर हेमलता नेगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी धार्मिक अनुष्ठान ज्योतिषाचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में किए जा रहे हैं। उन्होंने वैदिक मंत्रोचार के बीच पिंडी महाभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान कराए। सुबह 7:00 बजे मंदिर परिक्रमा, सुबह 8:00 बजे एकादश कुंडीय यज्ञ और सिद्धों का डांडा में ध्वज पूजा के साथ महोत्सव आगे बढ़ा। शाम को करीब 3:00 बजे बदरीनाथ रोड पर टाटा मोटर के सामने से उत्तराखंडी पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल दमाऊ, मशकबाज और बैंड बाजों के साथ देवी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी करेंगी। शनिवार को महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत पिंडी महाभिषेक, एकादश कुंडलीय यज्ञ से होगी। जिसमें श्रद्धालु और यजमान हवन कुंड में आहुति डालेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।