{"_id":"6806266f0d4e1fd32f0e0dff","slug":"video-thhara-oura-dagara-ka-garamanae-na-ka-saugdhaka-ka-maga-daema-ka-janiapana-sapa-2025-04-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"धारी और डुंगरा के ग्रामीणों ने की सड़क की मांग, डीएम को ज्ञापन सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धारी और डुंगरा के ग्रामीणों ने की सड़क की मांग, डीएम को ज्ञापन सौंपा
पिथौरागढ़ जिले के धारी जोशी-जिबालपाटा सड़क को भी वर्ष 2019 में स्वीकृति मिली थी लेकिन अब तक इसका निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में क्षेत्र के लोग परेशान हैं। धारी, डुंगरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देते हुए जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में सड़क को स्वीकृति मिली। पौण, पपदेव, डुंगरा, पाभै, धारी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति भी लोनिवि को दी। चंडाक जेल बैंड से सड़क का निर्माण भी शुरू हुआ। दो किमी सड़क बनी लेकिन शेष 500 मीटर में सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। वन निगम को स्वीकृति मिलने के बाद भी सड़क की जद में आ रहे पेड़ों का कटान नहीं किया जा रहा है इससे यह लटक गई है। सड़क न बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों और गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना मजबूरी है। चेतावनी देते हुए कहा जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में पुष्कर सिंह बोहरा, चंद्रमोहन पांडे, रमेश चंद्र जोशी, षष्टी बल्लभ, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।