सुल्तानपुर पट्टी में स्कूल के समय क्षेत्र में भारी वाहनों के गुजरने का नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव सैनी ने विरोध किया। उन्होंने मोहल्ला टांडा बंजार स्थिति कोसी बांध मार्ग पहुंचकर पुलिस से नो एंट्री लगाने की मांग की। शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव सैनी मोहल्ला टांडा बंजार स्थित कोसी बांध मार्ग पहुंचे। उन्होंने स्कूल के समय पर चल रहे उपखनिज से भरे वाहनों का विरोध किया। मौके पर सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी से नो एंट्री लगाने को लेकर भड़क गए। कहा स्कूल के समय भारी वाहनों की नो एंट्री लगाने से बच्चों की आवाजाही सुरक्षित हो जाएगी और जाम की समस्या भी कम होगी, जिससे दुर्घटनाओं का भी डर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों से कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कहा पहले भी लोगों ने भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगाने की मांग की थी लेकिन लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है। संवाद
Next Article
Followed