{"_id":"682474f2e7af2067a805b7ea","slug":"video-patients-of-bone-disease-started-increasing-in-government-hospital-kashipur-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"काशीपुर: सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग के बढ़ने लगे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशीपुर: सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग के बढ़ने लगे मरीज
काशीपुर में हड्डी विभाग में चिकित्सक के समय से बैठने और मौसम के बदलने के कारण हड्डी रोग के मरीज बढ़ने लगे हैं। दर्द से ग्रस्त रोगी अस्पताल की ओर रुख करने लगे हैं। अस्पताल में ऐसे मरीजों की सुविधा के लिए फिजियोथैरेपिस्ट भी शुरू कर दी गई है। तीन-चार दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन से ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई है। ऐसे में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, टेनिस एल्बो, गठिया का दर्द लोगों को सताने लगा है। इससे ग्रस्त मरीज एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय की ओर रुख करने लगे हैं। हड्डी विभाग में प्रतिदिन 120-130 ओपीडी पहुंच रही है। इसमें सबसे अधिक गठिया, कमर, जोड़ों के दर्द के मरीज देखे जा रहे हैं। वहीं चिकित्सक भी निर्धारित समय से विभाग में बैठ जाते हैं। इससे भी मरीज बढ़ रहे हैं। बता दें कि सरकारी अस्पताल में काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रामनगर, महुआखेड़ा गंज के अलावा ठाकुरद्वारा, रेहड़ आदि यूपी से भारी संख्या में मरीज इलाज को पहुंचते हैं। सीएमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार गांधी ने बताया कि अप्रैल 2024 में 7263 नए और 2212 पुराने मरीज पहुंचे थे। इसी माह 2025 में 10746 नए और 3444 पुराने रोगी ओपीडी में पहुंचे हैं। समय से निरंतर बैठने के कारण मरीजों का रुझान भी सरकारी अस्पताल पर बढ़ रहा है। गठिया के मरीजों को फिजियोथैरेपी की सलाह दी जा रही है। यह सुविधा भी सरकारी अस्पताल में निशुल्क शुरू की गई है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।