{"_id":"680b3139e54e7f162c047972","slug":"video-yapa-naramanae-nagama-para-tharaja-haga-fir-aatha-sal-ma-bha-vathayata-sab-satashana-naha-bnana-para-daema-na-thae-kararavaii-ka-narathasha-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"यूपी निर्माण निगम पर दर्ज होगी FIR, आठ साल में भी विद्युत सब स्टेशन नहीं बनाने पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी निर्माण निगम पर दर्ज होगी FIR, आठ साल में भी विद्युत सब स्टेशन नहीं बनाने पर डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पिछले आठ वर्ष से सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज फेज-दो में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण नहीं कराए जाने पर जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने यूपी निर्माण निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आरएम सिडकुल सितारगंज को निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक हुई। औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि पारले चौक, ब्रिटानिया चौक और मेट्रोपोलिस मॉल के पास नेशनल हाईवे को पार करने के लिए एनएचएआई की ओर से फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना था, जो अभी तक नहीं हुआ है। एनएचएआई के अभियंता ने बताया कि एनएच पर छह फुट ओवरब्रिज बनाए जाने हैं। इसमें से सिडकुल चौक और जिला न्यायालय के पास कार्य प्रगति पर है शेष में भी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। डीएम ने इनके निर्माण कार्याें में तेजी के निर्देश दिए। उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक आस्थान सिडकुल सितारगंज में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर छोटी-छोटी दुकाने बनाई गई हैं। जिससे कर्मचारी और वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम ने आरएम सिडकुल, लोनिवि और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। रुद्रपुर स्थित ग्राम कुरैया और सितारगंज औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। रेलवे स्टेशन रुद्रपुर में स्वचालित एस्किलेटर, फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग की। सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए सिडकुल पुलिस चौकी को थाने में परिवर्तित करने की मांग की। डीएम ने सभी मांगों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम/आरएम सिडकुल रुद्रपुर मनीष बिष्ट, आरएम सिडकुल सितारगंज रविंद्र, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।