ये वीडियो एक लेखपाल का है जो किसान से उसकी एक रिपोर्ट के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है। वीडियो कुशीनगर की खड्डा तहसील का बताया जा रहा है। वीडियो में लेखपाल साफ साफ पांच हजार रुपये गिनते देखा जा सकता है। लेखपाल के घूस लेते वीडियो के वायरल होने के बाद खड्डा के तहसीलदार ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
Next Article